Lava Blaze 2 5G smartphone India launch लावा आज अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि कंपनी अपने भारतीय यूजर्स के लिए Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को लाने जा रही है। कंपनी इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। Blaze 2 5G फोन 4G वेरिएंट के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लावा आज अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। मालूम हो कि कंपनी अपने भारतीय यूजर्स के लिए Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को लाने जा रही है। कंपनी इस फोन को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। लावा का यह नया फोन लावा ब्लेज सीरीज में पेश हो रहा है।

दरअसल, लावा अपने एक्स हैंडल पर पिछले कुछ दिनों से इस नए फोन के टीजर जारी कर रहा है। टीजर में कंपनी का नया फोन Lord Of 5G के नाम से दिखाया जा रहा है।

नए टीजर में कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन का लुक जारी कर दिया है। इस फोन को सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा जा सकता है।

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की कितनी होगी कीमत

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लावा का फोन भारतीय यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन होगा। कीमत को लेकर माना जा रहा है कि लावा का नया फोन 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च हो सकता है।

बता दें, कंपनी ने Lava Blaze 2 4G को 8,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस कीमत पर कंपनी ने इस साल फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया था।

Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स

प्रोसेसर- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट के साथ लाए जाने की उम्मीद है।

डिस्प्ले- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ ला सकती है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है।

कैमरा- लावा का नया 5G स्मार्टफोन 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाए जाने की उम्मीद की जा रही है।

बैटरी- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी 5000mAh बैटरी के साथ ला सकती है।

कलर- Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को ब्लैक, लाइट ब्लू और पर्पल कलर में लाया जा सकता है।