new 14 inch MacBook Pro Priceअगर आप नया MacBook Pro-14 इंच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल इस बार नए प्रोडक्ट को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां एपल ने भारतीय ग्राहकों के लिए MacBook Pro-14 इंच की कीमत पिछली बार से कम रखी है।

एपल के प्रोडक्ट भारत में भी खूब पसंद किए जाते हैं। आईफोन से लेकर लैपटॉप तक, एपल के प्रोडक्ट्स को लेकर भारतीय यूजर्स में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है।

इस साल एपल भारतीय ग्राहकों के लिए अपने दो स्टोर भी ओपन कर चुका है। इसी के साथ अगर आप नया MacBook Pro-14 इंच खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।

कितने रुपये की मिल रही इस बार छूट

दरअसल, इस बार नए प्रोडक्ट को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, एपल ने भारतीय ग्राहकों के लिए MacBook Pro-14 इंच की कीमत पिछली बार से कम रखी है।

MacBook Pro-14 इंच की शुरुआती कीमत 1,69,900 रखी गई है। वहीं, M2 MacBook Pro को कंपनी ने 1,99,900 के लॉन्च प्राइस पर पेश किया था। यानी इस बार नया मैकबुक प्रो पर कंपनी ने 30 हजार रुपये की कटौती की है।

इतना ही नहीं, MacBook Pro-14 इंच को इस बार नए चिपसेट के साथ पहले से बेहतर एक्सपीरियंस के साथ इस्तेमाल कर सके हैं।