भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब भाजपा के नए अध्यक्ष के पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दी । मीडिया में बयान जारी कर तरुण चुग ने कहा कि सुनील जाखड़ के नए पंजाब भाजपा अध्यक्ष के कमान संभालेंगे की बहुत बहुत शुभकामनाएं, निश्चित रूप से सुनील जाखड़ जी के कुशल राजनैतिक अनुभव से पंजाब भाजपा को एक नई ऊर्जा मिलेगी और आगामी चुनावों में विजय मिशन को लेकर पूरी मजबूती के साथ धरातल पर उतरेगी।
चुग ने कहा कि इससे पूर्व के भाजपा प्रदेश अध्यक्षों ने पार्टी के लिए बखूबी कार्य किया जिसके कारण पार्टी निरंतर मजबूत होती जा रही है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा जी का विशेष रूप से किसान आन्दोलन के समय जिस प्रकार से पार्टी को संगठित और सक्रिय रखने के लिए योगदान अविस्मरणीय है।
चुग ने विश्वास जताया कि पार्टी नई ऊर्जा से भरपूर है और पंजाब में लगातर पार्टी धरातल पर मजबूत हो रही है। पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जी के नेतृत्व में आने वाले चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।