Honor ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 200MP कैमरा के साथ Honor 90 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया था। इस फोन की खरीदारी अभी तक जहां यूजर्स ऑनलाइन ही कर पा रहे थे वहीं अब यह फोन आपके नजदीकी स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा। फोन 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।
Honor ने हाल ही में अपने भारतीय ग्राहकों के लिए 200MP कैमरा के साथ Honor 90 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया था। इस फोन की खरीदारी अभी तक जहां यूजर्स ऑनलाइन ही कर पा रहे थे, वहीं अब यह फोन आपके नजदीकी स्टोर से भी खरीदा जा सकेगा।
दरअसल, स्मार्टफोन ब्रांड ने फोन की सेल के लिए रिलायंस डिजिटल के साथ हाथ मिलाया है। इसका मतलब हुआ है कि भारतीय ग्राहक अब अपने नजदीकी रिलायंस स्टोर से फोन की ऑफलाइन खरीदारी भी कर सकते हैं।
किन खूबियों के साथ आता है Honor 90 5G स्मार्टफोन
प्रोसेसर- Honor 90 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले- फोन 3840Hz रिस्क फ्री डिमिंग, कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज Honor 90 5G फोन 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है। फोन में वर्चुअल रैम भी मिलती है। फोन का टॉप वरिएंट 19GB तक रैम के साथ आता है।
कैमरा- Honor 90 5G फोन 200MP+12MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
बैटरी- Honor फोन 5,000mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम-Honor फोन को कंपनी ने Android 13 बेस्ड MagicOS 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया है।