MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी राज्य के दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की झूठ की दुकान खुल रही है।प्रियंका गांधी मध्य प्रदेश के दमोह जिले में हैं और आज उन्होंने दमोह से कांग्रेस के मौजूदा विधायक और उम्मीदवार अजय टंडन के समर्थन में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया।
प्रियंका गांधी के दौरे के बारे में बोलते हुए सीएम चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की झूठ की दुकान खुल रही है। प्रियंका गांधी फिर यहां आ रही हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्हें भगवान राम और राम मंदिर से क्या दिक्कत है।
कांग्रेस ने की राम मंदिर के पोस्टर्स हटाने की शिकायत
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राम मंदिर के होर्डिंग्स हटाए जाएं और महाकाल महालोक के पोस्टर हटाए जाएं।
अपनी रैली में प्रियंका गांधी ने चौहान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों का जीवन अभी भी संघर्षपूर्ण है।
उन्होंने दमोह में कहा, जैसे-जैसे समय बीतता है, नेताओं से हमारी उम्मीदें कम होती जाती हैं। अब जब मैं लोगों से सरकार या नेताओं से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछती हूं, तो उत्तर एक ही होता है कि उनका जीवन संघर्ष से भरा है... उनकी अपेक्षाएं न्यूनतम हैं... उन्हें सड़क, पानी, बिजली और महंगाई से राहत चाहिए ... स्थिति अजीब हो गयी है।
पोस्टर्स में लगी है पीएम, नड्डा और अन्य की तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने कहा, आप (कांग्रेस) कभी भगवान राम को काल्पनिक व्यक्ति कहते थे। कांग्रेस कहती थी, 'मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे'। अब तारीख सामने आ गई है, 22 जनवरी। भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।