Apple Scary Fast event एपल ने अपने सितंबर इवेंट का एलान कर दिया है। एपल के इस स्पेशल इस इवेंट की तारीख पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक 30 अक्टूबर शाम पांच बजे रहेगी। हालांकि कंपनी का मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 31 अक्टूबर सुबह साढ़े पांच बजे होगा। यह इवेंट एपल टीवी ऐप और कंपनी की वेबसाइट (apple.com) पर देखा जा सकेगा।
एपल ने अपने सितंबर इवेंट का एलान कर दिया है। एपल के इस स्पेशल इस इवेंट की तारीख पैसिफिक स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक 30 अक्टूबर शाम पांच बजे रहेगी।
हालांकि, कंपनी का मेगा इवेंट भारतीय समय के मुताबिक 31 अक्टूबर सुबह साढ़े पांच बजे होगा। एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का यह इवेंट एपल टीवी ऐप और कंपनी की वेबसाइट (apple.com) पर देखा जा सकेगा।
एपल ने भेजा शुरू किया मीडिया इनवाइट
एपल ने अपने अपकमिंग इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। कंपनी ने वर्चुअल इवेंट के लिए Scary Fast टैगलाइन के साथ मीडिया इनवाइट भेजा है।
एपल का यह इवेंट घर बैठे यूट्यूब पर देखा जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ओर से यूट्यूब पर इवेंट देखे जाने की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
एपल स्पेशल इवेंट में क्या होगा खास
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग एपल इवेंट में यूजर्स के लिए मैकबुक प्रो मॉडल्स (MacBook Pro models) और नए आईमैक (New iMac) को लेकर एलान हो सकता है।