जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने कस्टमर्स के लिए नया टैबलेट पेश किया है। इस लैपटॉप में आपको 10.1 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। पिछले मॉडल की तुलना में ये बेहतर परफॉर्मेंस देता है। ये डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन 3GB रैम +32GB स्टोरेज और 3GB रैम+ 64GB स्टोरेज में आती है। आइये इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

अमेजन ने अपने कस्टमर्स के लिए नया टैबलेट लॉन्च किया है। ये टैबलेट कंपनी के फायर लाइनअप के बजट प्राइस सेगमेंट में मिलने वाला सबसे अच्छा टैबलेट है। फायर एचडी 10 (2021) टैबलेट के साथ कंपना ने इस लाइनअप को रिफ्रेश किया है।

 

बता दें कि इस डिवाइस को साइलेंटली लॉन्च किया गया है। पहले कंपनी इस प्रोडक्ट को सितंबर में लॉन्च करने वाली थी, मगर किसी कारण से इवेंट के दौरान फायर एचडी 10 (2023) को कंपनी ने पेश नहीं किया। अब इसे अमेजन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Amazon Fire HD 10 (2023) की कीमत

Amazon Fire HD 10 (2023) दो कॉन्फिगरेशन 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 3GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत 39.99 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 11,630 रुपये और 179.99 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 14,952 रुपये है।

ये डिवाइस 3 कलर ऑप्शन ब्लैक, लिलाक और ओसियन में आते हैं।