बीडीओ ने थाने में दी तहरीर ग्राम प्रधान सहित तीन के खिलाफ।
जनपद आजमगढ़ के लाटघाट खंड विकास अधिकारी हरैया रवि कुमार ने ग्राम प्रधान सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए।बीते दिन बृहस्पतिवार को रौनापार थाने में, तहरीर दी। इन पर मनरेगा में गड़बड़ी का आरोप है।बीते तीन मई को डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव गांव में जांच करने पहुंचे थे। अपनी जांच के बाद बीडीओ हरैया को पत्र भेजा। इसके बाद बीडीओ ने ब्लॉक के देवारा खास राजा के ग्राम प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक पर मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज करने के लिए रौनापार थाने में तहरीर दिया। बीडीओ ने बताया कि डीसी मनरेगा द्वारा जांच की गई थी। जांच में कुछ अनियमितता पाई गई थी। उसकी रिपोर्ट के आधार पर थाने में तहरीर दी गई है। वहीं, थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया की बीडीओ हरैया द्वारा देवारा खास राजा के ग्राम प्रधान सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।