इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को एक नया और बेहतरीन फीचर ऑफर किया हैजिसकी मदद से WhatsApp Users अब एक ही ऐप्लिकेशन पर दो वॉट्सऐप अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं। एक ही डिवाइस पर व्हाट्सएप के लिए दो फोन नंबर एक्टिव करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं। आइए इनके बारे में जान लेते है।
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को एक नया और बेहतरीन फीचर ऑफर किया है। इसकी मदद से WhatsApp Users अब एक ही ऐप्लिकेशन पर दो वॉट्सऐप अकाउंट लॉग इन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि Meta ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि ये सुविधा आने वाले हफ्तों और महीनों में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगी और इसे रोल-आउट कर दिया गया है। आइए, जान लेते हैं कि एक ही ऐप्लिकेशन पर किस तरह से दो WhatsApp Accounts को चलाया जा सकता है।
एक ऐप में ऐसे चलेंगे दो WhatsApp Accounts
एक ही डिवाइस पर व्हाट्सएप के लिए दो फोन नंबर एक्टिव करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं-
अपने एंड्रॉइड फोन पर व्हाट्सएप खोलें
थ्री-डॉट मेन्यू पर क्लिक करें और सेटिंग्स पर टैप करें
अपने प्रोफाइल नाम के आगे ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें
अपने व्हाट्सएप अकाउंट में एक और मोबाइल नंबर जोड़ें
नंबर को सत्यापित करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें
इस तरह से आप एक ही ही ऐप्लिकेशन पर दो WhatsApp Accounts चला सकेंगे।
जल्द मिल सकता है ये नया फीचर
व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नया प्राइवेसी फीचर ला रहा है, जो यूजर्स को 'view once' मोड पर वॉइस नोट शेयर कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉइड और iOS बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सएप यूजर्स को अब लॉक के साथ वॉयस नोट रिकॉर्ड करते समय चैट बार के भीतर एक नया व्यू वन्स आइकन दिखाई देगा। जब आप इस आइकन पर टैप करते हैं, तो वॉयस नोट व्यू वन्स मोड में भेजा जाएगा।