Smartphone Tips स्मार्टफोन यूजर को एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल करने के साथ कई बेहतरीन फीचर्स की सुविधा मिलती है। इन्हीं फीचर में से एक Lift to ear to answer calls सेटिंग है। इस सेटिंग को इनेबल करते हैं तो कॉल रिसीव करने के लिए फोन के डिस्प्ले पर स्वाइप करने की जरूरत नहीं होती है। कॉल आने पर फोन को सीधे कान पर लगा सकते हैं।
कॉल रिसीव करने के लिए कई बार स्मार्टफोन यूजर के हाथ खाली नहीं होते या यूजर किसी दूसरे काम में बिजी होता है। ऐसे में कॉल रिसीव करने के लिए जैसे-तैसे स्वाइप करना ही होता है। कैसा हो अगर फोन बिना स्वाइप किए ही रिसीव किया जा सके।
जी हां, कॉल बिना उठाए ही रिसीव किया जा सकता है। एंड्रॉइड फोन में एक खास सेटिंग के साथ ऐसा किया जा सकता है। अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल करते हैं तो इस सेटिंग को इनेबल कर सकते हैं।
फोन में कौन-सी सेटिंग आएगी काम
दरअसल, एंड्रॉइड फोन पर Lift to ear to answer calls की सेटिंग मिलती है। इस सेटिंग को इनेबल करने के साथ ही कॉल रिसीव करना बहुत आसान होता है।