इटावा. रघुनाथपुरा गांव के प्राइमरी स्कूल व राजपुरा सब सेंटर में बाल चिकित्सा क्षय रोग प्रोजेक्ट के तहत जांच शिविर लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य जांचा है। जिला क्षय निवारण केंद्र के डीटीओ डॉक्टर एसएन मीणा, डॉक्टर फॉर यू संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर के दौरान 14 साल तक के बच्चों की जांच कर स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 30 बच्चों की जांच कर एक्स-रे किए गए हैं। वहीं 20 बच्चों के एक्स-रे रजोपा में किए गए हैं। बीसीएमओ डाॅ. जयकिशन मीणा व काउंसलर जगबीर सिंह ने बताया कि ये िशविर ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी लगाए जाएंगे। इसमें प्रोजेक्ट मैनेजर व को-ऑर्डिनेटर गोविंद शर्मा, एसटीएस अनिल शर्मा, एक्स-रे टेक्नीशियन जगतसिंह, नर्सिंग फील्ड स्टाफ संजय महावर, रघुनाथपुरा सीएचओ रोहित गोचर, प्रिंसिपल समीउल्ला खान सहित अन्य का भी सहयोग रहा।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं