भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ राजस्थान में अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी संभालने के बाद से सत्ता और संगठन इस बीच तालमेल बनाने की कवायद में जुटे हैं. इस दौरान मदन राठौड़ पुराने अनुभवी नेताओं को साथ लेने और कई नेताओं की नाराज़गी दूर करने में भी दिखाई दे रहे है. 2 दिनों में जयपुर में मदन राठौड़ ने अलग-अलग नेताओं से मुलाकात कर सत्ता संगठन के तालमेल को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए हैं. मदन राठौड़ ने डिप्टी CM दिया कुमारी पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है. माना जा रहा है कि उप चुनाव से पहले मदन राठौड़ भाजपा के सभी नेताओं को एक जाजम पर लाना चाहते हैं, जिससे पार्टी पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर सके सके. राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होंगे. 5 विधायक सांसद बन गए, इसकी वजह से पांच सीटें खाली हो गईं. सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा के निधन पर एक और सीट खाली हो गई. 6 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होंगे. झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल सांसद बने. झुंझुनू और खींवसर विधानसभा सीट खाली है.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं