2024 BMW R 1300 GS आर 1300 जीएस को पावर देने वाला इसमें 1300 सीसी का ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन है जो 7750 आरपीएम पर 143.5 बीएचपी की हार्स पावर और 6500 आरपीएम पर 149 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम तकनीक है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

BMW Motorrad ने बिल्कुल नई R 1300 GS adventure tourer बाइक से पर्दा उठा दिया है। ये ADV एडिशन ग्लोबल मार्केट में जल्द ही बिक्री पर जानी वाली है। आइये जानते हैं इसमें क्या है खास?

 

बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी

BMW आर 1300 जीएस एक नए स्टील शीट-मेटल फ्रेम पर आधारित है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह पिछले मॉडल की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट और सख्त है और इसमें डाई-कास्ट एल्यूमीनियम से बना बोल्ट-ऑन सबफ्रेम है। R 1300 GS में नया EVO टेलीलेवर फ्रंट सस्पेंशन और रियर में पैरा-लीवर सेटअप है। बीएमडब्ल्यू डायनेमिक सस्पेंशन एडजस्टमेंट जैसी मिलती हैं, जो बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस के लिए जानी जाएन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर

BMW R 1300 GS लॉन्च होने के बाद Honda Africa Twin, Triumph Tiger 1200 और Ducati Multistrada V4 को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। इन बाइक्स को चलाना हर एक युवाओं की पसंद होती है।

कितना दमदार है इसका इंजन

आर 1300 जीएस को पावर देने वाला इसमें 1,300 सीसी का ट्विन-सिलेंडर बॉक्सर इंजन है, जो 7,750 आरपीएम पर 143.5 बीएचपी की हार्स पावर और 6,500 आरपीएम पर 149 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में बीएमडब्ल्यू की शिफ्टकैम तकनीक है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।