Apple का लेटेस्ट आईफोन अपने लॉन्च के साथ ही काफी चर्चा में हैं। मगर इस बार इसकी चर्चा का कारण अमेरिका में हुई एक घटना है। हाल ही में एक वारदात सामने आई है जिसमें अमेरिका के फिलाडेल्फिया में कुछ युवाओं ने एपल वॉलनट स्टोर से आईफोन को लूट लिया है। बाद में उन्हीं डिवाइस के जरिए कंपनी ने लुटेरों का पता लगाकर पुलिस को सूचित किया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Apple के लिए ये महीना काफी व्यस्त रहा, क्योंकि कंपनी ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही अपने डिवाइसेज के लिए नए साफ्टवेयर अपडेट भी पेश किए हैं। इस कारण इस महीने एपल काफी सूर्खियों में रहा है।

मगर हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें कुछ लुटेरे स्टोर से आईफोन चुराते देखे गए हैं। ये जानकारी तब सामने आई जब एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा गया। फिलहाल बड़ी खबर ये है कि कंपनी ने उन लुटेरों का पता लगा लिया है। कंपनी ने उन्हीं आईफोन की मदद लेकर लुटेरों की जानकारी हासिल कर पुलिस को सूचित किया ।

इन देश में हुई घटना

ये घटना अमेरिका के फिलाडेल्फिया की है, जहां कुछ लोगों ने एक एपल वॉलनट स्टोर से कई आईफोन चोरी कर लिए हैं। ये लुटेरे वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और फ्री आईफोन चिल्ला रहे थे। हालांकि जो आईफोन लूटे गए वो डेमो आईफोन थे, लेकिन शायद लुटेरों को इसका कोई अंदाजा नहीं था।

स्टोर के बाहर बेकार है डेमो फोन

बता दें कि स्टोर के बाहर लुटेरों द्वारा चुराए गए आईफोन बेकार हो जाते है, क्योंकि ये कंपनी के विशेष एंटरप्राइज-ग्रेड ओएस पर रन करते हैं। यानी कि ये फोन स्टोर के बाहर बस एक पेपरवेट से अधिक नहीं रह जाएंगे, क्योंकि स्टोर के बाहर आते ही डिवाइस लॉक हो जाते हैं