Automatic SUV LIST 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं।Hyundai Exter इस कार में 1.2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस कार की लगभग 6 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत है। Renault Kiger वाहन निर्माता कंपनी की ओर से इस कार में 1 लीटर का इंजन मिलता है।

अगर आप सिटी ड्राइव करते हैं तो ट्रैफिक से तो आप जरूर ही वाकिफ होंगे। भारत में लगातार बढ़ते ट्रैफिक के बीच कार चलना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि गियर बदलने और क्लच दबाने से ज्यादा थकान हो जाती है। अगर आप अपने लिए 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए इन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।

Hyundai Exter

इस कार में 1.2 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो पेट्रोल पर चलने पर 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है । एसयूवी का पेट्रोल वर्जन एएमटी के ऑप्शन के साथ आता है। इस कार की लगभग 6 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत है

।Maruti Fronx

मारूति की ओर से इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें 5 ट्रिम का ऑप्शन मिलता है। जिनमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, ज़ेटा और अल्फा ऑप्शन मिलता है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलता है। एक 1.0 लीटर टर्बो और 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मिलता है। टर्बो इंजन 98.6 बीएचपी पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसका नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 88.5 बीएचपी और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की शुरूआती कीमत 7.47 लाख रुपये है।