दलगाँव के युवा बिधायक मजीबुर रहमान ने आज समष्टि के आरिमारी गाँव पंचायत के खेरनी चापरी गाँव में पहुंच कर हाल ही में रॉयल बंगाल बाघ के आक्रमण से गंभीर रूप से घायल चारो लोगो का हालचाल जाना और चारो पीडित को ब्यक्तिगत रूप से घायलों को उपचार के लिए पच्चीस हजार रुपैया प्रदान किया इस अवसर पर उन्होंने कहाँ कि जिस समय ओरांग राष्ट्रीय उद्यान से रॉयल बंगाल बाघ आकर चार चार ग्रामीणों को गंभीर रूप से घायल किया उस बक्त असम बिधान सभा में सत्र चल रहा था इसलिए ब्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सका लेकिन उन्होंने अपने दलीय कार्यकर्ताओ को स्थिति पर नजर रखने और घायलों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया था और आज समय मिलने के साथ ही वह गाँव में पहुंच कर घायलों के स्वस्थ के बारे में जानकारी लिया और ब्यक्तिगत तोड़ पर आर्थिक सहयोग किया उन्होंने साथ ही कहाँ कि वह बिभागीय अधिकारियो के साथ लगातार संपर्क में है और बिभागीय तोड़ पर भी घायलों को जल्द ही आर्थिक मुआवजा दिया जायेगा उल्लेखनीय है कि गत 10 सितम्बर को ओरांग राष्ट्रीय उद्यान के नजदीक खेरनी चापरी में एक बाघ ने आतंक मचाया और बाघ के हमले में फैजुद्दीन , अजहर  अली ,अबू तालेब और साहेद अली घायल हो गया था