Moto Edge 40 Neo बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को लेकर ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फोन को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आती रहती हैं। हाल ही में Moto Edge 40 Series के अपकमिंग फोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। ऐसे में फोन को लेकर कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं।

Moto Edge 40 Series का अपकमिंग स्मार्टफोन Moto Edge 40 Neo बहुत जल्द ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। इस स्मार्टफोन को लेकर ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फोन को लेकर आए दिन नई-नई जानकारियां सामने आती रहती हैं।

माना जा रहा है कि फोन 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। Moto Edge 40 Neo को TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। फोन को हाल ही में geekbench पर भी लिस्ट किया गया है।

गीकबेंच वेबसाइट क्या है

दरअसल, गीकबेंच कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और फोन की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट को बेंचमार्क करने की एक वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर डिवाइस लिस्ट होने के साथ ही उसके स्फेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ जाती है।

Moto Edge 40 Neo किन खूबियों के साथ आ सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर भी कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं।

Moto Edge 40 Neo के प्रोसेसर को लेकर हिंट मिली है। माना जा रहा है कि कंपनी फोन को MediaTek Dimensity 1050 चिपसेट के साथ ला सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को 8GB RAM के साथ लाया जा सकता है।

फोन में 6.55 इंच का Full HD+ pLOED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद की जा रही है। फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होना माना जा रहा है।

फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ 50MP+13MP कैमरे के साथ आ सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा मिल सकता है।

Moto Edge 40 Neo में 5000mAh बैटरी मिलने की उम्मीद की जा रही है।

माना जा रहा है कि कंपनी फोन को Black Beauty Shade कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है।

बता दें मोटोरोला की ओर से नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी किसी तरह की आधिकारिक जानकारियां नहीं दी गई हैं।