चौरसिया महासभा का वार्षिक सम्मेलन संपन्न।

 प्रमाण पत्र और इनाम पाकर उन बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। जिन्हें परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर ईनाम और प्रमाण पत्र दिया गया है। मौका था चौरसिया समाज के वार्षिक सम्मेलन का। बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम की तैयारियां बीते समय से काफी जोर-शोर से चल रही थी। कार्यक्रम की घोषणा होने के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बना यह कार्यक्रम 20 अगस्त 2023 को संपन्न हो गया।

मनमोहन नगर स्थित गायत्री मंदिर के पास चौरसिया धर्मशाला में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे मध्य क्षेत्र से विधायक विनय सक्सेना ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। विनय सक्सेना ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की दिल खोलकर तारीफ की और इस तरह के आयोजनों के महत्व के बारे में बताया। निश्चित रूप से यदि प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलता है तो समाज में एक सकारात्मक और सृजनात्मक वातावरण बनता है और जिसके परिणाम स्वरूप हमारे आज के बच्चे आने वाले भविष्य में अच्छे नागरिक के रूप में सामने आते हैं।

इस कार्यक्रम में उन मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने अपनी कक्षा में अच्छे अंक हासिल किए थे। कक्षा पहली से लेकर कॉलेज होने वाले लगभग 250 बच्चों को पुरस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा महिलाओं की भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। इस आयोजन में लकी ड्रा कूपन को खरीदने की व्यवस्था थी। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लकी ड्रा के कूपन भी खरीदे।