बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा है। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दलों कोई भी गठबंधन कहीं भी नहीं चलेगा।
दुष्यंत गौतम ने समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि I.N.D.I.A की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी। उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। दूसरी बैठक 17 और जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नदारद रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि गठबंधन की ये योजना जल्द ही विफल हो जाएगी। कौन जानता है कि कितने लोग तीसरी बैठक में भी शामिल नहीं होंगे।
बंगाल में कांग्रेस को घुसने नहीं देगी TMC
बीजेपी नेता ने विधानसभा चुनाव में लड़ने वाले विपक्षी दलों पर भी हमला बोला। दुष्यंत ने कहा कि पंजाब में AAP कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देगी। दिल्ली में उनकी हालत खराब हैं, इसलिए वह (अरविंद केजरीवाल) सीट बंटवारे की बात कर सकते हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में घुसने नहीं देगी। महाराष्ट्र में भी उनकी स्थिति खराब हैं।