पन्ना।
यातायात पुलिस पन्ना द्वारा आर.पी.स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक*
पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट धारण करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीणा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी यातायात सूबेदार ज्योति दुबे एवं ट्राफिक पुलिस स्टाफ द्वारा शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ( आर.पी. 1 ) में मेधावी छात्र- छात्राओं जिन्हें स्कूटी वितरित की जाना है । ऐसे छात्र छात्राओं को सुरक्षित ड्रायविंग के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही छात्र-छात्राओं को ट्राफिक सिग्नल ,रोड़ साइन ,रोड मार्किंग , एक्सीडेण्ट के कारण, बचाव हेतु सावधानियाँ, राइट आफ वे , एमरजेंसी केयर , गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । बच्चों को रोड पर पैदल चलते समय या रोड क्रास करते समय क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए साइकिल चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए । ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने की प्रकिया आदि बिन्दुओं पर बच्चों के बीच चर्चा की गई जागरूकता कार्यक्रम में कमलेश सिंह ,आर.पी. 1 स्कूल के प्राचार्य महोदय , स्कूल का समस्त स्टाप एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।