कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने बुधवार को जनपद पंचायत सभागार गुनौर में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री श्री चौहान के 18 अगस्त को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारियों का परस्पर समन्वय के जरिए बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों की कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराने सहित स्वसहायता समूह की महिलाओं, जनसेवा मित्र, जनअभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के सहयोग सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान गुनौर में मण्डी तिराहा से सिली तिराहा तक रोड शो के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान चिन्हित स्थानों पर मंचीय व्यवस्थाओं सहित आवश्यक तैयारियों के लिए निर्देशित किया गया। मुख्य सभास्थल पर चिन्हांकित सेक्टर में फ्लैक्स-बैनर के संबंध में भी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए कहा। कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।

आईजी ने लिया तैयारियों का जायजा

मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर आवश्यक तैयारियां देखीं। हेलीपैड और जनदर्शन यात्रा पथ में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी भी साथ रहे।

↓↓↓

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान गुनौर भ्रमण के दौरान छः विकास कार्यों का भूमिपूजन और तीन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पवई ब्यारमा समूह जल प्रदाय योजना सहित सीएम राइज स्कूल गुनौर एवं ककरहटी, गुनौर नगर की अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना, शाहनगर में नवीन शासकीय आईटीआई निर्माण और नगर परिषद भवन गुनौर का भूमिपूजन किया जाएगा। इसी तरह 132/33 के.व्ही. उपकेन्द्र देवेन्द्रनगर एवं सिमरिया तथा गुनौर बायपास मार्ग का लोकार्पण होगा।