पन्ना।
आधी रात से रिहायशी मकान में घुसा तेंदुआ गांव में दहशत
घर के अंदर घुसकर लकड़ियों के ढेर में बैठा है खूंखार तेंदुआ
सूचना मिलते ही दल बल के साथ पहुंचे वन विभाग के अधिकारी
पन्ना जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र धरमपुर के ग्राम इचौलिया में आधी रात को खूंखार जंगली तेंदुआ घुसने से हड़कंप मच गया, लोगों ने बताया कि तेंदुआ ने महेन्द्र सिंह पिता नत्थू सिंह के कच्चे घर में घुस कर बकरी को शिकार बना लिया है, लोगों के द्वारा शोर मचा कर भगाने का प्रयास करने पर यह तेंदुआ घर के अंदर लकड़ियों के ढेर में छिप कर बैठ गया है, घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्र हो चुके हैं ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के लोग तेंदुआ को भगाने का प्रयास कर रहे हैं जबकि लगभग 15 दिनों से यह तेंदुआ गांव के आसपास चहलकदमी कर लोगों के पालतू पशुओं का शिकार कर रहा है, इसलिए इस तेंदुआ को पड़कर दूर जंगल में छोड़ जाए ताकि गांव से खतरा टल सके अब देखना यह होगा कि वन विभाग के द्वारा तेंदुए का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा जाता है या फिर ऐसे ही भगा दिया जाता है, इस संबंध में स्थानीय ग्रामीण रामदीन ने क्या कहा आप भी सुने,