ट्रक-मैजिक की जोरदार टक्कर, 5 महिला समेत 10 सवारों की दर्दनाक मौत, सभी थे दर्शनार्थी
गुजरात राज्य में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहाँ एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे एक मैजिक वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। (bavla bagodara highway road accident) दोनों वाहनों के बीच हुई भिड़ंत इतनी भयानक थी कि मैजिक सवार 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक माता चोटिला का दर्शन कर वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बावला-बगोदरा स्टेट हाइवे में सामें से आ रहे ट्रक ने मैजिक को टक्कर मार दी। (bavla bagodara highway road accident) मरने वालों में पांच महिलायें, दो बच्चे और तीन पुरुष शामिल है। बहरहाल पुलिस ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल रवाना कर दिया है।