पन्ना।
NGO की आड़ में 2 लाख 22 हजार की ठगी।
कार्यवाही की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
एंकर
पन्ना जिले में भोले भाले मासूम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में का नाम नहीं ले रहे हैं हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी के कुलसी भी किए हैं बावजूद इसके शातिर ठग तरह-तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में भोले भाले लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं ऐसा ही मामला शाहनगर से सामने आया है और एनजीओ की आड़ में 2222000 की ठगी करने के खिलाफ ज्ञापन सोपा और कार्यवाही की मांग की।
आवेदन के माध्यम से कैलाश द्विवेदी ने बताया कि श्याम जी शर्मा पिता रंजन शर्मा ग्राम पोस्ट कटवारिया गुनौर एवं अटल बिहारी तोता निवासी ललितपुर उत्तर प्रदेश तथा बल्लभ पांडे निवासी प्रतापगढ़ द्वारा फर्जी मानव प्रेरणा सेवा ट्रस्ट पंजीकृत गो बनाया जिसमें हम लोगों को फर्जी नियुक्ति कर स्वास्थ्य सुरक्षा कार्ड हेतु आम जनता से राष्ट्रीय वसूलने का कार्य करवाया और उनकी वेतन भी नहीं दी ना ही जिन लोगों के कार्ड बनाए गए हैं उनको कोई लाभ प्राप्त हुआ पता लगाने पर यह बात सामने आई कि जिला चिकित्सालय के अधिकारियों से जब इस बारे में जानकारी ली तो पता चला कि ऐसा कोई ट्रस्ट पंजीकृत नहीं है ना ही कोई योजना संचालित है उक्त लोगों के द्वारा कुल ₹222000 की धोखाधड़ी की गई पीड़ित ने उक्त मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है वहीं इस संबंध में और क्या कहा आप भी सुने