पन्ना : पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध मे चलाये जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अवैध शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह ,एवं एसडीओपी पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहनगर उपनिरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अपने विश्वासनीय मुखबिर तंत्र को थाना क्षेत्र में सक्रिय किया गया, दिनांक 05.08.23 को मुखबिर द्वारा ग्राम खरमोरा में अवैध शराब रखने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताए स्थान पर पुलिस टीम के साथ पहुँच कर रेड कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान ग्राम खरमोरा में आरोपी घनश्याम सिंह राठौर पिता हरगोविन्द राठौर अपने घर के सामने आम रोड पर प्लास्टिक के पांच डिब्बों में हांथ भट्टी से बनी महुआ की कच्ची शराब 65 लीटर कीमती 13000 रुपए की मौके पर जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध क्रमांक 147/2023 पंजीबद्ध किया गया जाकर विवेचना में लिया गया

 उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक घनश्याम प्रसाद मिश्रा,उप निरीक्षक संतोष मसराम,स.उ.नि भैयामन सिंह,प्र.आर 289 लखन लाल प्यासी,प्र.आर 328 कमलेश व्यास, आर.578 बृजेंद्र सिंह ,आर.521 नितेश असाटी ,आर 703 महेश विश्वकर्मा ,आर 674 विनोद डावर ,मा. आर 719 रश्मि गौर की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई ।