पन्ना।
श्री दिगंबर जैन समाज द्वारा जैन मुनि की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन।
नगर में काली पट्टी बांध कर निकाली रैली।
एंकर
नगर में समस्त जैन समाज द्वारा एकत्रित होकर सैकड़ों की संख्या में पन्ना कलेक्ट्रेट में हांथो में काली पट्टी बांध कर रैली निकालकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम कलेक्ट्रेट मे ज्ञापन सौंपा और विरोध प्रदर्शन किया।
बीओ
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कर्नाटका की बेलगावी जिले चिकोड़ी तालुक में श्री नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार जी मुनिराज की 5 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर दी थी जिससे संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख एवं रोष व्याप्त है। जैन समाज मांग करता है कि पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की हत्या का जल्द खुलासा हो कर्नाटक के डीजीपी पुलिस या एसपी बेलगावी का दुखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी किया जाए एवं आगे ज्ञापन में मांग की गई कि निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुना जाए जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो,कर्नाटक में जैन धर्म तीर्थ व संतों की सुरक्षा हेतु जैन संरक्षण बोर्ड का गठन किया जाए उक्त मांगों को लेकर सैकड़ों की संख्या में जैन समुदाय ने नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम पन्ना कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया।