पन्ना।
अधिकारियों की लापरवाही के चलते शासकीय प्राथमिक शाला धनौजा हुई शिक्षक बिहीन
जन शिक्षा केंद्र बृजपुर संकुल बृजपुर के ग्राम पंचायत बृजपुर की ग्राम धनौजा ग्राम मैं शासकीय प्राथमिक शाला धनौजा में दो शिक्षक कार्यरत है जिसमें से श्रीमती लक्ष्मी रेले जिनको शासकीय प्राथमिक शाला धनौजा से 28 अप्रैल 2023 को मुक्त कर दिया गया है संकुल रक्सेहा के सिमरा शासकीय प्राथमिक शाला
देपूटेशन किया गया है वही एक शिक्षक दीपक सिंह सरकारी तौर पर डीएड करने के लिए मुक्त कर दिया गया है दीपक सिंह को कूलर 16 जून 2023 मुक्त कर दिया है जिससे शासकीय प्राथमिक शाला धनौजा शिक्षक बिहीन हालात की गिनती में पहुंच गई वही संकुल बृजपुर के ग्राम पोखरा शासकीय माध्यमिक शाला से शासकीय प्राथमिक शाला धनौजा में डेपुटेशन के तौर पर शिक्षण व्यवस्था के नाम पर किया गया समर चंद्र मल्लिक को पदस्थ किया गया है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यालय विद्यालय खुलने का समय 10:30 बजे से है आज दिनांक 7 जुलाई 2023 को दिन शुक्रवार समय 11:10 बजे तक को विद्यालय कि बाहर बैठे रहे छात्र छात्राएं
वहीं कुछ छात्र पढ़ते नजर आए और कुछ खेलते लड़ते विद्यालय प्रांगण में दिखाई दिए गए छात्र
शासकीय प्राथमिक शाला में 1 से लेकर पांचवी तक के छात्र-छात्राएं हैं एक शिक्षक के भरोसे 5 कक्षाएं
इनका कहना है
डेपुटेशन किया गया है विद्यालय शिक्षक विहीन हो गया है यह बात बिल्कुल सही है शैक्षिक व्यवस्था के रूप में समरकंद मलिक को पदस्थ किया गया है ।