*वनरक्षक से मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार*

 पन्ना:- दिनांक 05/06/23 को फरियादी वनरक्षक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया में पुलिस को सूचना दी गई थी जब वह दोपहर के समय अपने परिवार के साथ शासकीय निवास पर था तभी आरोपी के द्वारा उसके साथ घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारपीट की गई थी। फरियादी वनरक्षक की उक्त सूचना पर थाना सिमरिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। प्रकरण वन विभाग के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट से संबंधित पाए जाने से पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया एवं आरोपी की तलाश पतारसी हेतु थाना प्रभारी सिमरिया को निर्देशित किया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह , अनुविभागीय अधिकारी पवई सौरभ रत्नाकर के निर्देशन एवं थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के नेतृत्व में प्रकरण के आरोपी की तलाश पतारसी की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना सिमरिया में पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड भी होना पाया गया। दिनांक 23/06/23 को आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई है । आरोपी ने पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में लिप्त कुल्हाड़ी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत की है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पवई के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी को सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया गया है। 

*महत्वपूर्ण भूमिका*- उक्त संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सुशील कुमार थाना प्रभारी सिमरिया , सहायक उपनिरीक्षक बी एम सिंह चौकी मोहंद्रा, आरक्षक अतुल मेहरा , आरक्षक श्याम सिंह, आरक्षक भैयालाल चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।