*पन्ना पुलिस द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु विगत रात्रि की गई काम्बिंग गश्त*

पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक पन्ना  धर्मराज मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थानो में दिनांक 18-19/06/23 की दरम्यानी रात्रि को पुलिस बल द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रो में काम्बिंग गश्त की गई । काम्बिंग गश्त के दौरान पन्ना पुलिस द्वारा जिले के 02 गुण्डा बदमाशों, 37 निगरानी बदमाशो, 02 सजायाब/जिला बदर को चेक किया गया । साथ ही पन्ना पुलिस द्वारा गश्त में 04 स्थाई वारण्ट, 22 गिरफ्तारी वारण्ट, 69 जमानती वारण्ट एवं 94 समंस तामील करते हुये 08 आर्म्स लायसेंस चेक किये एवं आबकारी एक्ट के 10 प्रकरण कायम किये जाकर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई । काम्बिंग गश्त मे पन्ना जिले के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस बल उपस्थित रहा जिनके द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सभी धार्मिक स्थलो, सार्वजनिक स्थलों को चेक किया जाकर थाना क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया ।