मारवाड़ी युवा मंच की मोरानहाट शाखा ने मोरानहाट के निवासी मुर्तजा अंसारी और गुलशन बेगम के पुत्र युनुस अंसारी को बारहवीं के परीक्षा में पूरे असम में आठवां स्थान प्राप्त होने पर उनके घर जाकर सम्मान किया । मोरान सीनियर सेकेंडरी स्कूल से उत्तीर्ण हुए युनुस ने 92.4% अंक प्राप्त करके पूरे मोरान का नाम रोशन किया है । इस अवसर पर शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल ने अपने संबोधन मे युनुस को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

शाखा की और से युनुस को फुलाम गमछा से सम्मानित किया तथा प्रोत्साहन प्रमाणपत्र, कलम और मिठाई देकर मनोबल बढ़ाया । शाखा के व्यक्तित्व विकास उपसमिति के प्रभारी सुनीता विमल अग्रवाल, विभा बेड़िया, कुणाल अग्रवाल, नीलम खंडेलिया, रितिका बेड़िया,खुशबू मोर,और राहुल बेड़िया तथा छात्र कल्याण उपसमिति की संयोजिका रेखा पोद्दार के सानिध्य में आयोजित हए इस सम्मान कार्यक्रम में शाखा के और भी कई सदस्य मोजूद थे । युनुस ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अध्यापकों और अपने भाई को दिया और कहा की आगे वो चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करना चाहते है । युनुस और उनके माता पिता ने इस सम्मान हेतु मोरानहाट शाखा का तहे दिल से आभार व्यक्त किया । अंत में शाखा अध्यक्षा रिंकी अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दोनो उपसमितियों के साथ उपस्थित सभी मंच सदस्यो का आभार व्यक्त किया । इस आशय की जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आदिश अग्रवाल ने दी ।