बच्ची के पैर में लगी गोली: रात में आंगन में मां के साथ सोई थी, तभी किसी ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के बहोड़ापुर क्षेत्र में रहने वाली एक बच्ची को बीती देर रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गई।
देर रात माता-पिता ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। माता-पिता के शिकायत पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बहोड़ापुर क्षेत्र के इंद्रानगर कॉलोनी निवासी आलिया उम्र 11 गुरुवार-शुक्रवार रात के दरमियान अपने घर के आंगन में माता-पिता के साथ सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा चलाई गई आसमान से आकर उसके पैरों में लग गई। गोली लगते ही बच्ची की चीख से माता-पिता उड़ गए और जब देखा तो बच्ची के दोनों पैरों में गोली लगी हुई थी।
एक पैर में फंसी गोली को पिता से हाथों से निकाला और थाने पहुंचे। जहां से बच्ची के इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भिजवाया। हालांकि इलाज के बाद बच्ची को परिजन घर ले आए हैं। शिकायत पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में जाकर हवाई फायरिंग का पता लगा रही है।