गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत लकडाही गांव से दर्दनाक मामला सामने आया है। शादी के एक दिन बाद ही दुल्हन का सुहाग उजड़ गया। बदमाशों ने धारदार हथियार से दूल्हे को मौत के घाट उतार दिया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने बुधवार की देर रात 30 साल के अशोक कुमार की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को घर के 3 किलोमीटर दूर गुलनी नहर के समीप फेंक दिया।

वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हत्या को लेकर परिजनों और गांव में कई तरह की चर्चा हो रही है। फिलहाल, घटनास्थल पर गुरुआ थाना के पुलिस और शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी पहुंचे। घटनास्थल पर शव पड़ा हुआ है।

परिजनों का कहना है कि 29 मई को लकड़ाही ही गांव निवासी सुखदेव यादव के बड़े बेटे अशोक कुमार की बारात औरंगाबाद गई थी। शादी के बाद 30 मई को वह दुल्हन को लेकर घर लौटा था। घर में खुशी का माहौल था। सगे-संबंधियों से घर भरा पड़ा था।

घर में मचा कोहराम

1 जून यानी गुरुवार को परिजनों को अशोक कुमार का शव मिलने की सूचना। सूचना आते ही नई नवेली दुल्हन समेत घर में कोहराम मच गया। जिस घर में जहां खुशी का माहौल था, वहां गम भरा चीख सुनाई देने लगी।

सूचना पर आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचे तो वहां मृत अवस्था में अशोक को देखकर परिजनों के होश उड़ गए। उन्होंने कहा कि एक दिन पहले जिस युवक की राजी खुशी शादी हुई थी, आज उसे मौत की नींद सुला दिया गया। घटना के पीछे कारण क्या है या अभी स्पष्ट नहीं है।

ग्रामीणों के विरोध के कारण शव नहीं उठा सकी पुलिस

पुलिस शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है लेकिन परिजनों और ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस शव उठाने में अभी तक असफल रही है।

गुरुआ थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने घटना की जानकारी जिला मुख्यालय में वरीय अधिकारी को भी दी है