बूंदी। गुलामाने अहमद रज़ा समिति बूंदी की ओर से आगामी 17 नवंबर को शादी इज्तेमाई निकाह का प्रोग्राम किया जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को स्थानीय विधायक हरिमोहन शर्मा द्वारा इज्तेमाई निकाह प्रोग्राम के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान समिति के सदर अब्दुल रशीद, सेक्रेटरी क़ाशिफ गौरी, कैशियर मोहम्मद शोएब खान, उपाध्यक्ष अब्दुल वहाब, सलाहकार शाहिद भाई, सरपरस्त हाजी असगर अली, नायब सेक्रेटरी अ. कलीम अंसारी, नायब कैशियर इमरान अंसारी व समिति के सदस्य मौजूद थे। कमेटी के सदर अब्दुल रशीद ने बताया कि शादी इज्तेमाइ निकाह का प्रोग्राम 17 नवंबर 2024 को बूंदी शहर के शिवम मैरिज गार्डन नैनवा रोड बूंदी में आयोजित किया जाएगा। शादी इज्तेमाइ निकाह प्रोग्राम में दूल्हा और दुल्हन (जोड़ों) का रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2024 तक करवाया जा सकता है। इसमें एक पक्ष से₹32000 रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया गया है। आयोजन कमेटी की ओर से दुल्हन को घरेलू जरूरत के सभी सामान तोहफे के रूप में दिए जाएंगे। सम्मेलन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।