नई दिल्ली, केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सोमवार को देशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर उसकी उपलब्धियों को रेखांकित किया।
भाजपा नेताओं ने गिनाया मोदी सरकार के विकास कार्य
प्रत्येक राज्य में आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में भाजपा नेताओं ने भारत के बढ़ते वैश्विक कद से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर, गरीबों के लिए आवास और शौचालय जैसे कल्याणकारी कदम, नल से जल की आपूर्ति को बढ़ावा देने, बुनियादी ढांचे के विकास और विनिर्माण क्षेत्र में तेजी लाने के प्रयासों को गिनाया। भाजपा ने एक बयान में कहा कि मोदी सरकार के राष्ट्र प्रथम के मंत्र से देश ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है।
क्या कहा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने?
पार्टी ने कहा कि यह सरकार द्वारा किए गए चौतरफा विकास के कारण दुनियाभर के प्रमुख अर्थशास्ति्रयों और विश्लेषकों का मानना है कि 21वीं सदी भारत की है। भाजपा नेताओं ने सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए अपनी बातचीत में पावर-प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया।
गुवाहाटी में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 2014 से पहले पूर्वोत्तर में रेलवे के लिए आवंटन 2,000 करोड़ रुपये था, लेकिन मोदी सरकार में यह आवंटन बढ़कर 10,200 करोड़ रुपये हो गया है जिससे क्षेत्र में योजनाओं को गति देने में मदद मिली है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा-
रायपुर में आदिवासी मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में विकास और वृद्धि की गति व स्तर अतुलनीय है। इस संदर्भ में उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ाई के लिए उठाए विभिन्न कदमों को रेखांकित किया जिनमें वैक्सीन का उत्पादन शामिल है।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में कहा कि पिछले नौ वर्षों में गरीबों के उत्थान व कल्याण पर फोकस करते हुए भारत ने आत्मनिर्भर देश की छवि बनाई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सेवा, सुशासन और गरीबों के उत्थान पर फोकस रखकर काम कर रही है।
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को कराया गया खाद्यान्न उपलब्ध
विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का जिक्र करते हुए सिंधिया ने कहा कि मोदी सरकार ने नौ वर्षों में 12 करोड़ परिवारों को पानी का कनेक्शन और उज्जवला योजना के तहत 9.6 करोड़ गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया है और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 50 करोड़ लाभार्थियों को कवर किया है।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शिमला में कहा कि सरकार ने पिछले नौ वर्षों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को मजबूत किया है।
कानून मंत्री ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हैदराबाद में कहा कि मोदी सरकार की हर नीति और योजना गरीब लोगों और उनके उत्थान के इर्दगिर्द घूमती है। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग शासनकाल में सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला था। जबकि मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी शासन मुहैया करा रही है।
अन्य मंत्रियों में जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पटना में, पीयूष गोयल ने जयपुर, स्मृति इरानी ने रोहतक, भूपेंद्र यादव ने भोपाल और जी. किशन रेड्डी ने भुवनेश्वर में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।