कोटा(बीएम राठौर). सांगोद क्षेत्र के लटूरी मोईकलां में सोशल मीडिया ग्रुप "एसडीएमसी लटूरी" पर शनिवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर ग्रुप सदस्य की और से डाली गई पोस्ट को कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा हटाए जाने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। जानकारी के अनुसार लटूरी सीनियर विद्यालय की और से सोशल मीडिया पर "एसडीएमसी लटूरी के नाम" से एक ग्रुप बनाया गया था। ग्रुप में एसडीएमसी सदस्य के अलावा कई ग्रामीण भी जुड़े हुए है और प्रधानाचार्य ग्रुप के एडमिन भी बने हुए है। गणेश चतुर्थी के मौके पर शनिवार को सदस्य भरत नागर द्वारा गणेश चतुर्थी की शुभकामना की पोस्ट ग्रुप पर डाली गई थी। वहीं कुछ समय बाद कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा पोस्ट को डिलीट कर दिया गया। करीब 2 घण्टे बाद स्थानीय विद्यालय में पद स्थापित शिक्षक द्वारा भी गणेश चतुर्थी शुभकामना संदेश की पोस्ट डाली गई, जिसे भी कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा डिलीट कर दिया गया। कार्यवाहक प्रिंसिपल द्वारा दो पोस्ट डिलीट करने की जानकारी मिलते ही कहीं ग्रामीण व हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता लटूरी विद्यालय के बाहर जमा होकर नारेबाजी करने लग गए। इस दौरान सांगोद व्रताधिकारी नरेंद्र नागर व बपावर थानाधिकारी जाप्ते के साथ मौके पर रहे और ग्रामीणों को आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया गया। वहीं युवाओं का कहना है कि इसको तुरंत यहां से हटा दिया जाए, अगर नहीं हटाया गया तो ग्रामीणों द्वारा बहुत बड़ा आंदोलन किया जायेगा।