अखिल भारतीय राष्टीय काँग्रेस कमेटी व काँग्रेस शेवादल के राष्टीय अध्यक्ष माननीय श्री लालजी देशाई जी के आदेशानुसार एवं मध्य प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी एवं मध्य प्रदेश शेवादल के अध्यक्ष माननीय श्री योगेश यादव जी के आदेशानुसार एव सभी वरिष्ठो एवं पन्ना जिला शेवादल प्रभारी श्री रामप्रताप कुशवाहा जी के आदेशानुशार काँग्रेस शेवादल जिला अध्यक्ष पन्ना राम बहादुर दुबेदी के नेतृत्व 27 ,5,2023 को भारत के प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित पं श्री जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्य तिथि मनाई गयी एवं सभी ब्लाको मे कार्यकृम हुये पंडित जी ने स्वतंत्रता आँदोलन की लडा़ई लडी़ और नये भारत के सपनो को संजोया युगदृष्ठा नये युग का सुभारंभ कर शुयी से लेकर जहाज तक निर्माण करने की अहम भूमका निभाई है और भारत के वासियों को अमन चैन प्रदान किया दलित सोषित बंचित एवं आम से आम नागरिक जीवन सभाँला भारत को खुसियाँ प्रदान किया ऐसी हमारे पंडित श्री जवाहरलाल जी की पुण्य तिथि स्मृति दिवश अवशर पर हमेशा भारत याद कर रहा है