सोने की तस्करी से जुड़ी खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. कुछ लोग इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कोई जूते में सोना छिपाकर लाता दिखता है को कोई हेयर विग पहनकर सोने की तस्करी करता हुआ पकड़ा जाता है तो कोई अतरंगी जेबें बनवाकर उनमें सोना छुपाकर लाता है. लेकिन कभी कभार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनपर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. और अभी इसी तरह की ही एक खबर हैदराबाद से सामने आई है. यहां एक शख्स अपने मलाशय में सोना छिपाकर ले जा रहा था. लेकिन कस्टम अधिकारियों की नजर से बच नहीं पाया. जिसके बाद इस शख्स को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (RGIA) पर पकड़ गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो भी कस्टम विभाग वालों ने रिलीज किया है.
Private Part में भरकर लाया था Muscut से सोना, Hyderabad Airport पर पकड़ा गया शख्स | Gold in rectum
![](https://i.ytimg.com/vi/5jbu556MW9Q/hqdefault.jpg)