बेंगलुरु, Priyank Kharge on RSS कर्नाटक में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मंत्री बने प्रियांक खरगे ने आज बड़ा बयान दिया है। पीएफआई और बजरंग दल पर बैन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक ने आरएसएस पर भी कुछ गलत करने पर बैन की बात कही है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जो असंतोष फैलाएगा उस पर कार्रवाई होगी
दरअसल, कांग्रेस नेता प्रियांक से जब यह पूछा गया कि क्या बजरंग दल और पीएफआई की तरह कांग्रेस पार्टी आरएसएस पर भी बैन लगाएगी, तो उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन चाहे धार्मिक, राजनीतिक या सामाजिक हो, जो असंतोष और वैमनस्य के बीज बोने जा रहा है कर्नाटक में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हिंसा बड़काने वाले को नहीं छोड़ेंगे
प्रियांक ने कहा- ''हम कानूनी और संवैधानिक रूप से उन संगठनों से निपटेंगे जो हिंसा बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे बजरंग दल, पीएफआई या कोई अन्य संगठन हो, हम उन्हें प्रतिबंधित करने में संकोच नहीं करेंगे यदि वे कर्नाटक में कानून और व्यवस्था के लिए खतरा बनने जा रहे हैं।''