लिंक रोड थाना क्षेत्र की महाराजपुर पुलिस चौकी के पास पैसेफिक मॉल में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के मामले में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया हैलापरवाही के चलते उनपर ये कार्रवाई की गई है। वही, पुलिस की ओर से इस मामले में संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन विवेकचंद यादव ने बताया इस पूरी कार्रवाई से महाराजपुर चौकी के समस्त पुलिसकर्मियों को दूर रखा गया था।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पुलिस लाइन और ए थानों की एक टीम बनाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई। लापरवाही सामने आने पर महाराजपुर चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह सोलंकी को सस्पेंड किया गया है। पूरे मामले में पूछताछ के लिए 11 संचालकों की तलाश की जा रही है। जबकि दो महिला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

एक घंटे के लेते थे तीन से पांच हजार रुपये

पुलिस की जांच में सामने आया है कि स्पा सेंटर में ग्राहकों को अंदर जाने के बाद पैकेज बताए जाते थे। वहां पर तीन हजार रुपये से पांच हजार रुपये तक का पैकेज था। पैकेज के बाद ग्राहक के पसंद आने पर वह भुगतान कराकर आधे से एक घंटे के लिए भेज देते थे।

ये है मामला

लिंक रोड थाना क्षेत्र के पैसेफिक मॉल में आठ स्पा की आड़ में देह व्यापार का भंड़ाफोड़ बुधवार शाम को पुलिस ने किया। पुलिस ने स्पा सेंटर से 60 युवतियां और 39 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से पेमेंट करने की मशीन, डीवीआर और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है