रोहा के रोहा नगर, चापरमुख,,दिघलदरी,खरियतुली,वामुनिजान,फुलोगुडी,आमसोई मे महाअष्टमी के शुभ अवसर पर प्रात:से ही श्रद्धालु मातारानी के दरबार हाजरी लगा मथा टेक श्रद्धापूर्वक  पुजा अर्चना कर परिवार सहित समाज,देश की मंगल की कामना की।रोहा नगर के साथ साथ ही रेल नगरी चापरमुख में भी महाअष्टमी के अवसर पर पुजा पंडालों में श्रद्धालुओं की काफी भीड परिलक्षित हुई। साथ ही चापरमुख मारवाड़ी पट्टी दुर्गोत्सव समिति अपना ११वां दुर्गोत्सव श्रद्धापूर्वक धुमधाम से मनाने के साथ ही महाअष्टमी को भजन संध्या का आयोजन किया जिससे समस्त माहौल भक्तिमय हो गयी। भजन संध्या में नौगांव से आमंत्रित भजन गायक विकी गौण और पल्लवी मिठू द्वारा विध्नहर्ता,प्रथमपुज्य श्रीगणेश वंदना के प्रस्तुति दे भजन संध्या का शुभारंभ कर मारवाड़ी, असमीया, वैंगोली,हिंदी में मातारानी सहित विभिन्न देवी देवताओं के एक से बढकर एक भजन की प्रस्तुती दे श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सरावोर करने के साथ ही समस्त अंचल को मातारानी की जयकारों गुंजायमान करदिया। चापरमुख मारवाडी पट्टी दुर्गोत्सव समिति के सचिव विकास अग्रवाला के संचालन में अनुष्टित भजन संध्या में समिति अध्यक्ष विनोद अग्रवाला,चापरमुख मारवाड़ी समाज के पुरूष, महिला, युवक,युवती और बच्चों ने मातारानी के दरबार में हाजरी लगा समस्त अंचल को महिषासुर मर्दनी, जगतजननी, के जयकारों से भक्तिमय बनादिया।साथ ही सचिव विकास अग्रवाला ने बताया की आज महानवमी के शुभ संध्या में नंगाव से आमंत्रित शु प्रशिद्ध भजन गायक प्रदीप पारीक और संदीप पारीक द्वारा भजनों की गंगा बहाई जायेगी।