पन्ना जिले के अमानगंज एवं सिमरिया तहसील क्षेत्र में लगातार विद्युत विभाग की आंख मिचोली का खेल जारी है जिससे लोग खासे परेशान हैं वही लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत बिल वितरण में भी लापरवाही बरती जा रही है साथ ही कभी किसी माह 100 रुपये बिल आता है तो कहीं अधिक बिल आ जाने से आम आदमी परेशान हो जाता

  आगे बताया कि इस भीषण गर्मी और उमस में दिनभर बिजली का आना जाना लगा रहता है जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही व्यापार करने वाले लोगों का कहना है कि विद्युत की आवाजाही से व्यापार में असर पड़ता है और विद्युत सप्लाई से होने वाले कार्य बंद रहते हैं आज भी 2 घंटे बीत जाने के बाद भी नगर अमानगंज की विद्युत सप्लाई ठप्प है विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास गुप्ता का कहना है कि विद्युत पर अधिक लोड हो जाने की वजह से फालतू जाता है जिस वजह से विद्युत सप्लाई कट जाती है सुधार कार्यकारी है