वाशिंगटन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की राजनयिक यात्रा पर जाएंगे। इसे देखते हुए भारतवंशी उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। इससे जुड़े आयोजकों का कहना है कि नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 18 जून को अमेरिका के 20 प्रमुख शहरों में एकता रैली निकाली जाएगी।

अमेरिका की राजनयिक यात्रा करेंगे मोदी

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने अमेरिका की राजनयिक यात्रा करेंगे।
  • इस यात्रा को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोग बेहद उत्साहित हैं।
  • इस उपलक्ष्य में बड़ी संख्या में भारतवंशी 18 जून को वाशिंगटन डीसी में जमा होंगें। यहां से लिंकन मेमोरियल तक रैली निकालेंगे। इसे भारतीय एकता दिवस नाम दिया गया है।
  • इसके अलावा अन्य प्रमुख शहरों में उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम तक ठीक इसी तरह की स्वागत रैली निकाली जाएगी।

टाइम्स स्क्वायर और गोल्डन ब्रिज पर भी निकाली जाएगी रैली

न्यूयार्क में टाइम्स स्क्वायर, सैन फ्रांसिस्को में गोल्डन ब्रिज जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर यह रैली निकाली जाएगी। बोस्टन, शिकागो, अटलांटा, ह्यूस्टन, लास एंजिल्स, कोलंबस और सेंट लूइस आदि में भी रैली निकाली जाएंगी। आयोजक संस्था से जुड़े अदापा प्रसाद का कहना है कि यह हमारे लिए एक एतिहासिक क्षण होने वाला है।

भारतीय समुदाय से जुड़ीं सभी महत्वपूर्ण संस्थाएं प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए साथ आई हैं। इसे एक यादगार क्षण बनाने की तैयारी है। वहीं, कुछ भारतवंशी ग्रुप एंड्रयूज एअर फोर्स स्टेशन बेस के पास जाने की योजना बना रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी 21 जून की दोपहर में पहुंचेंगे।