Faf Du Plessis Had Predicted Before Match About Virat Kohli Century IPL 2023 हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में 18 मई को खेले गया मैच काफी शानदार रहा। इस मैच में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट के बड़े अंतर से मात दी। टी-20 मैच में पहली बार ये करिश्मा देखने को मिला, जब दो खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतकीय पारी खेली

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन के शतक के दम पर आरसीबी को 187 रन का टारगेट मिला था। इसके जवाब में विराट कोहली ने शानदार शतक और फाफ डुप्लेसी की अर्धशतकीय पारी ने टीम को 4 गेंद शेष रहते ही मैच जीता दिया। इस मैच के बाद विराट कोहली ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके शतक की भविष्यवाणी पहले से ही हो गई थी।

मैच से पहले ही Faf Du Plessis ने कर दी थी Virat Kohli के शतक की भविष्यवाणी

दरअसल, विराट कोहली ने आईपीएल में 4 साल बाद शतक जड़कर हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है। हैदराबाद के खिलाफ विराट के बल्ले से निकले शतक के बाद हर तरफ किंग कोहली की चर्चा हो रही है। बता दें कि मैच में विराट कोहली ने फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर 172 रनों की साझेदारी की और आरसीबी को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। विराट ने 100 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें कुल 12 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।

SRH vs RCB: सिर्फ IPL ही नहीं बल्कि इन अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड्स को भी Kohli ने किया अपने नाम, एक बार डालें नजर

मैच के बाद विराट कोहली ने आईपीएल की एक वेबसाइट से बात करते हुए बताया कि मैच से पहले ही फाफ डुप्लेसी ने उनके शतक को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। बता दें कि डुप्लेसी ने कोहली से पूछा कि किसने कहा था कि वह आज शतक जड़ेंगे। किंग कोहली हंसते हुए बोले कि यह खुद आरसीबी के कप्तान थे जिन्होंने बड़ी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने आगे कहा, "मैं शॉक में हूं कि यह कौन था। फ्रेंकोइस डुप्लेसी''

इसके अलावा कोहली ने कहा कि वह काफी खुश थे कि उन्हें एक अच्छी शुरुआत मिली और डुप्लेसी के साथ हुई उनकी साझेदारी ने आरसीबी को एक बड़ी जीत दिलाई। कोहली ने कहा, 

हम बल्लेबाजी में जाने से ठीक पहले बात कर रहे थे। हमारी बातचीत हुई और फाफ ने कहा कि मुझे इस बात का अहसास है कि टॉप ऑर्डर खिलाड़ियों में से एक शतक आज बनाने जा रहा है। फिर मैंने कहा कि किसी के शतक बनाने की संभावना, आप जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसके कारण यह अभी आपके जैसा दिखता है। उन्होंने कहा कि नहीं, ये आप हैं।