अमृतसर के भाई मंझ सिंह रोड पर नशा तस्करों और जालंधर एसटीएफ टीम के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक तस्कर भी घायल हुआ है, जिसे सिविल अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। जालंधर एसटीएफ की टीम तस्करों के पास ग्राहक बनकर पहुंची थी
मुठभेड़ में एक तस्कर घायल
इसी दौरान टीम ने जब नशा तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी। दोनों के बीच मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हो गया। वहीं एसटीएफ ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि घायल तस्कर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जालंधर एसटीएफ की टीम ने तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है