माफिया मुख्तार अंसारी के शार्प शूटर अंगद राय के पैतृक आवास सहित दो मकानों को पुलिस ने मंगलवार को कुर्क कर दिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण बलवंत चौधरी ने जिन दो संपत्तियों को कुर्क किया, उनकी कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक है।

अंगद राय ने तीन अगस्त 2010 को पत्नी सरिता के नाम से मुहम्मदाबाद के जगजीवनपुर गांव में 1650 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी। उस पर निर्माण भी करा रखा है। 2010 में भांवरकोल के शेरपुर गांव में पैतृक भूमि पर मकान बनवाया था।

अंगद राय के खिलाफ 15 से अधिक मुकदमे

दोनों मकानों पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है कि अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंगद राय के खिलाफ भांवरकोल में 16, मुहम्मदाबाद में दो, शहर कोतवाली में तीन व नंदगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज हैमुख्तार अंसारी के गैंग के सदस्य अंगद राय अभी बिहार के भभुआ की जेल में है। 15 मई को उसे गैंगस्टर के मामले में जिले की अदालत में पेश किया जाएगा। अपराध की कमाई से अर्जित उसकी और उसके करीबियों की संपत्तियों को चिह्नित किया जा रहा है। शीघ्र और कार्रवाई की जाएगी। -ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक