जयपुर:– आमागढ़ की पहाड़ी पर और घाट की गुणी स्थित लोक देवता नाहरसिंह बाबा के मंदिरों में बाबा का जन्मोत्सव हरियाली अमावस्या पर आज हर्षल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आमागढ़ की पहाड़ी पर स्थित नाहरसिंह बाबा के चौबुर्जा मंदिर में मध्यरात्रि में महंत पं. रमेश आचार्य के सान्रिध्य में पंचामृताभिषेक कर सिंदूर व चांदी के वर्क से चोला चढ़ाया गया। इसके बाद इत्र अर्पित कर नूतन पोशाक थारण करवा कर फूलों से मनमोहक शृंगार किया गया। नाहर सिंह बाबा सेवा समिति के सचिव सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि सुबह से ही जयपुर सहित आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में बाबा के भक्त धोक लगाने पहुंच रहे हैं। भक्त प्रसाद चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। कई लोग पितृदोष निवारण के लिए बाबा की बांबी पर कच्चा दूध चढा रहे हैं। दोपहर बाद भजन संध्या का आयोजन होगा और बाबा को खीर चूरमा का भोग लगाया जाएगा।
इथर आमागढ़ पहाड़ी की तलहटी घाट की गुणी में स्थित नाहर सिंह बाबा के मंदिर में महंत राजकुमार सैनी के सान्रिध्य में सुबह दुधाभिषेक कर लहरिया की पोशाक धारण करवा कर फूलों से शृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा के दरबार में सुखी जीवन जीने के लिए अजी लगाई। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा।