नई दिल्ली,   Israeli foreign minister Visit India: इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन आज तीन दिवसीय दौरे के लिए भारत पहुंचे है, लेकिन वह अपना दौरा बीच में ही छोड़कर वापस देश लौट रहे हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट करके दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद कोहेन तेल अवीव के लिए रवाना होंगे। बता दें कि द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के नए तरीकों पर बातचीत करने के साथ-साथ इस साल प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा का आधार तैयार करने के लिए कोहेन भारत पहुंचे थे।

भारत आते ही वापस स्वदेश लौट रहे कोहेन

इजरायल में इस समय हालात काफी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इजरायली विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा,'मैं कुछ ही समय पहले भारत की राजधानी नई दिल्‍ली पहुंचा हूं और यहां लैंड करते ही मुझे सुरक्षा स्थिति की ताजा जानकारी दी गई। इजरायल में हो रही घटना के मद्देनजर मैंने अपने इस राजनयिक दौरे की अवधि कम करने का फैसला किया है। मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के तुरंत बाद ही अपने देश वापस लौट जाऊंगा जो कि आज ही होनी है।'