अगर आप भी अपनी रोजाना की जिंदगी में गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं ये खबर आपके लिए भी नई और खास हो सकती है। गूगल के सर्च इंजन में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूजर्स के लिए नए ऑप्शन लाए जा सकते हैं।
टेक कंपनी गूगल अपने पॉपुलर सर्च इंजन को नए बदलावों के साथ पेश करने की तैयारियों में है। गूगल सर्च में यह बदलाव कई मायनों में खास माना जा रहा है। सालों से हर यूजर के काम आने वाले पॉपुलर सर्च इंजन गूगल में नया बदलाव पहली बार होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि गूगल सर्च में नए बदलाव से यूजर के सर्च करने का अंदाज ही बदल जाएगा। टेक्स्ट और वॉइस से अलग यूजर्स को सर्च इंजन में एआई का ऑप्शन मिल सकता है।
गूगल सर्च में बदल जाएगा चीजों को सर्च करने का तरीका
दरअसल इन दिनों यूजर्स में नई एआई टेक्नोलॉजी को लेकर खासा क्रेज बना हुआ है। हर दूसरे यूजर को यह नई टेक्नोलॉजी लुभा रही है। वहीं दावा किया जा रहा है कि गूगल भी अपने सर्च इंजन को यूजर्स की पसंद के हिसाब से मॉडिफाई करने जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इमेज रिलटेड सर्च मॉडल और दूसरे टैब्स को बदल कर सर्चिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा ह्यूमन, पर्सनल और विजुअल बनाया जा सकता है।
10 blue links कह सकता है टाटा-टाटा बाय-बाय
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट की मानें तो गूगल यंग ऑडियंस पर फोकस करना चाहती है। इसी के साथ माना जा रहा है कि गूगल सर्च से 10 ब्लू लिंक्स मॉडल पूरी तरह से हटाया जा सकता है।
सर्च इंजन इन मायनों में गूगल के लिए जरूरी
दरअसल गूगल के लिए उसका सर्च इंजन बेहद खास है। यह कंपनी की आय का एक सोर्स रहा है। बीते साल की ही बात करें तो कंपनी ने करीब 162 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जेनेरेट किया था। सालों से यूजर्स की जरूरत और पसंद रहा यह इंजन अभी तक सेफ था।
मार्केट में गूगल सर्च इंजन को रिप्लेस करने वाले मॉडल्स की एंट्री नहीं हुई थी। वहीं अब कंपनी के लिए इस तरह का बदलाव समय की जरूरत माना जा रहा है। जेनेरेटिव एआई के बढ़ते ट्रेंड के बीच यह साल कंपनी के लिए बेहद खास माना जा रहा है।