पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में पन्ना जिले के समस्त थानो में थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमो का गठन किया गया है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त गठित टीमो को कार्यवाही किये जाने के संबध में उचित दिशा निर्देश दिये गये है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय द्वारा अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । दिनांक 04.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गुनौर तरफ की रोड से एक पल्सर मोटर साइकल मे पीछे रस्सी से बांधे हुए अवैध शराब विकृय करने के लिये सथनिया तऱफ लेकर जा रहा है इस सूचना की तस्दीक कराकर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखविर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचने पर सथनिया रोड महुआखेड़ा मोड़ के पास एक व्यक्ति पल्सर मोटर सायकिल मे पीछे सफेद कलर की बोरी को रस्सी से बांधे हुए रखे आ रहा था ,जिसकी मोटर सायकिल रुकवाकर पूछताछ की जिसने बोरी मे सात पेटी जैक पिन प्रिंस कंपनी की प्लेन मदिरा शराब होना बताया गया,जमीन पर रखवाकर बोरी खोलकर देखा गया जिसमे जैकपिन प्रिंस कंपनी की प्लेन मदिरा शराब का होना पाये जाने पर 07 पेटी शराब ,कुल शराब 63 लीटर कीमती 21 हजार रुपये एवं एक लाल काले रंग की बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटर साइकल कीमती करीब 50 हजार रुपये की जप्त किया गया , मौके पर अप.क्र. 0/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया ।  सराहनीय योगदानः- थाना प्रभारी सलेहा उनि अभिषेक पाण्डेय,उनि रामफल शर्मा ,प्रआर. बुद्ध सिंह यादव ,प्रआर. अशोक सिंह ,आर. संजय मिश्रा ,अंकित त्रिपाठी, द्वारका प्रसाद ,अमित बागरी ,म.आर. नीतू द्विबेदी का सराहनीय योगदान रहा ।