हुबली। कर्नाटक चुनाव में ''बजरंग बली'' की इंट्री के जरिये भाजपा बीते तीन दिनों में सूबे के चुनावी पारे को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, मगर राज्य के हुबली धारवाड और बेलगावी इलाके में सियासी तापमान बीते तीन हफ्तों से लगातार नई ऊंचाई बना रहा है। विद्रोह से लेकर पाला बदल के कई रंगों के साथ कर्नाटक के सबसे हाई वोल्टेज चुनावी मुकाबले के गवाह बन रहे इस इलाके के नतीजों की सत्ता के पेंडुलम की दिशा तय करने में बेहद अहम भूमिका होगी।
सामाजिक समीकरणों में उथल-पुथल
कर्नाटक में भाजपा के दो बड़े लिंगायत चेहरों धारवाड से जगदीश शेट्टार और बेलगावी की अथनी सीट से प्रभावशाली लक्ष्मण सावदी के विद्रोह कर कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरने से इलाके के चुनावी ही नहीं, सामाजिक समीकरणों में भी जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है।
हुबली-धारवाड में जमकर हो रहा प्रचार
कर्नाटक चुनाव का बैरोमीटर माने जा रहे हुबली धारवाड में भाजपा और कांग्रेस के बीच सत्ता और साख की लड़ाई कितनी जबरदस्त है, यह इसी से जाहिर होता है कि दोनों पार्टियों के शीर्षस्थ नेताओं के यहां धुआंधार दौरे हो रहे हैं।
PM मोदी भी हुबली में करेंगे प्रचार
हुबली भाजपा कार्यालय के पदाधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी भी प्रचार के बचे आखिरी दिनों में हुबली धारवाड में आकर शेट्टार का चुनावी रथ पंक्चर करने के लिए निर्णायक प्रहार करेंगे। कर्नाटक में भाजपा के ठोस लिंगायत वोट आधार में कांग्रेस कितनी सेंध लगा पाती है, यह भी शेट्टार और सावदी के चुनावी प्रदर्शन से ही तय होगा।
पिछले चुनाव में शेट्टार के खिलाफ प्रचार करने वाले कांग्रेस के इलाके के ही नहीं प्रदेश के नेता-कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
हुबली धारवाड रोड पर एक ऐसी प्रचार टोली में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता जीवेश ने कहा कि जब चार दशक तक भाजपा-आरएसएस के निष्ठावान रहे शेट्टार जैसे दिग्गज ''हाथ'' थाम सकते हैं तो हमें उनका पोस्टर लहराने में क्या दिक्कत है। वहीं, सालों तक भाजपा के लोगों से घिरे रहने वाले शेट्टार अपने घर स्थित चुनावी कार्यालय में सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम से प्रचार कार्यक्रमों पर चर्चा करते नजर आए।